मुंबई। एमजी हेक्टर इंडिया ने ऑल-न्यू हेक्टर 2021 सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडेल को लॉन्च किया है। सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की लॉन्चिंग के साथ एमजी के पास हेक्टर 2021 श्रेणी में पेट्रोल इंजन लाइन-अप, यानी एमटी, हाइब्रिड एमटी, सीवीटी और डीसीटी के हिस्से के तौर पर 4 विकल्प उपलब्ध हो गए हैं। सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एमजी हेक्टर 2021 पांच-सीटर और हेक्टर प्लस छह-सीटर दोनों में उपलब्ध है। सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी वर्तमान डीसीटी विकल्प में जुड़ेगा। एमजी हेक्टर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि एक ब्रांड के रूप में एमजी ने अपनी एक नई पहचान बनाई है। इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, बोल्ड थर्मोप्रेस्ड फ्रंट क्रोम ग्रिल, 18-इंच ड्यूल-टोन एलॉय और डुअल-टोन इंटीरियर और एक्सटीरियर ऑप्शन जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 16, 51,800 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।