25 लाख ठगने के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्टर, मुंबई:
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) का डेप्युटी कमिश्नर बताकर कारोबारियों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कालाचौकी पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन शातिर बदमाशों राजेश बंशी पवार, विजय सिंह उर्फ महेश पंचरवाला समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 170, 171, 419, 420, 465, 467, 468, 471, 474, 385, 392, 341 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच जारी है।