मुंबई। कल्याण पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट -3 ने अवैध रूप से बायो डीजल का उत्पादन और स्टॉक करने के आरोप में पांच लोगों को अरेस्ट किया है। यह लोग मिनरल टरमेंट ऑइल व बेस ऑयल के मिश्रण में रासायनिक रंगों को मिलाकर अवैध रूप से बायो डीजल बनाकर बेच रहे थे। वरिष्ठ निरीक्षक संजू जान ने पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर समेत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ठाणे उप नियंत्रक, राशन कार्यालय के आपूर्ति अधिकारी एकनाथ पवार, राजेश पाटनकर और राजेश सोनार के साथ बुधवार की सुबह आडवली गांव में साई दिगंबर हाउसिंग सोसायटी के पास एक निर्माण कार्य चल रहे गोदाम परिसर में छापा मारा। यहां पर पांच लोग एक पाइप के माध्यम से 5000 लीटर क्षमता वाले आठ टंकिय़ों में मिनरल ऑइल एवं बेस ऑयल के साथ ऑरेंज डाई के मिश्रण से बायो डीजल बनाते पकड़े गए। 9500 लीटर मिलावटी बायो डीजल, टैंकर व पिकअप वाहन समेत 30 लाख 86,700 रुपये का सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मोटर स्पिरिट एंड हाई स्पीड डीजल (डिस्ट्रीब्यूशन एंड प्रिवेंशन ऑफ गुड्स प्रैक्टिस ऑर्डर 2005) का उल्लंघन करने के साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 285 के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।