एक रैली के बाद आपस में भिड़े दो समुदाय
डिजिटल न्यूज़ डेस्क, ठाणे। मीरा-भाईंदर में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रविवार रात करीब 10:30 बजे दो समुदाय आपस में भिड़ गए। इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कुछ लोग बाइक और अन्य गाड़ियों से धार्मिक नारे लगाते हुए नया नगर से रैली निकाल रहे थे। इससे मामला गरमा गया। कुछ लोगों ने वहां गाड़ियों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। विडियो वायरल होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में पुलिस आयुक्त को तलब किया है। सोमवार को पुलिस ने चार नाबालिगों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। लोगों की गिरफ्तारी से नाराज लोगों की भीड़ सोमवार दोपहर नया नगर पुलिस स्टेशन पहुंची और सभी को छोड़ने की मांग को लेकर हंगामा करने लगी।
इससे पहले कि हालात बिगड़ते पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन मौके पर पहुंचे और उनकी भावनात्मक अपील के बाद भीड़ छंट गई।