ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

सपा मुखिया ने कहा- गठबंधन में टिकट देकर हमने खाया धोखा

Share

हम जिसे आगे बढ़ाते हैं, वही दिखाता है आंख, देता है दगा : अखिलेश यादव

डिजिटल न्यूज़ डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोक दल के साथ छोड़ने व अपने विधायकों की क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि हम जिसे भी आगे बढ़ाते हैं, वही हमें आंखें दिखाने लगता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, क्या 9 विधायकों के दम पर भला कोई राज्यसभा जा सकता है। इसके लिए 37-38 विधायकों की जरूरत होती है। सबको पता है धोखा किसने दिया है? सपाई कभी किसी को धोखा देते नहीं, बल्कि धोखा खाते हैं।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को युवा प्रकोष्ठों की बैठक के दौरान मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। औवेसी की पार्टी के सीटें मांगने पर अखिलेश बोले-हम कहां से टिकट दे दें? गठबंधन में टिकट देकर हम खुद ही धोखा खा रहे हैं।

सपा मुखिया ने कहा कि हमने तो राज्यसभा की सीट खो दी। किसको कहां-कहां मनाएं। सुनने में आ रहा कि क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक दो साल बाद फ्लैट की रजिस्ट्री करवाएंगे। अभी इसलिए नहीं करवा रहे क्योंकि पकड़ जाएंगे। कुछ तो रात में विला भी देख आए हैं। उम्मीद है कि इनको मंत्री भी बनाया जाएगा। आखिरी पैकेज का पार्ट यह भी तो है।

सपा को रोकने की रणनीति बना रहा चुनाव आयोग
चुनाव आयोग की बैठक पर सपा मुखिया ने तंज किया कि हो सकता है, चुनाव आयोग यह रणनीति बना रही हो कि सपा का वोट कैसे रोका जाए। शायद डीएम-एसपी इसकी रणनीति बना रहे हों। कन्नौज में जीवित लोगों के वोट काट दिए गए। कार्रवाई बीएलओ पर हुई, आरओ पर क्यों नहीं? यादव-मुस्लिम को बीएलओ नहीं बनाया जा रहा था। आयोग से शिकायत हुई, क्या उसने कोई ऐक्शन लिया? 
अखिलेश ने कहा, आयोग की नोटिस पर हमने 18 हजार नाम भेजे थे, जिनका वोट काट दिया गया। क्या आरओ के खिलाफ आयोग कोई कार्रवाई करेगा? नियम है कि बूथ के अंदर पोलिंग एजेंट रह सकते हैं, लेकिन सेंट्रल फोर्स उनको रहने नहीं देती। आखिर, आयोग साफ निर्देश क्यों नहीं देता?

Share

Related posts

ईडी ने राणा कपूर को किया गिरफ्तार

samacharprahari

7 अक्टूबर तक जमा करें 2000 रुपये के नोट

Prem Chand

गुजरात तट पर पाकिस्तानी नाव से 280 करोड़ रूपये की हेरोइन जब्त, नौ गिरफ्तार

Prem Chand

गाजा की तरफ से हुए हमलों में दो लोगों की मौत

samacharprahari

मस्क ने दी ट्विटर अधिग्रहण सौदे को छोड़ने की चेतावनी

Vinay

उत्तर प्रदेश के कम से कम 22 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज: एडीआर

Prem Chand