हाइलाइट्स:
- चुनाव आयोग में शरद पवार गुट ने अजीत पवार के शपथ पत्र को बताया फर्जी
- राकांपा पर अपनी दावेदारी के पक्ष में पेश किए दस्तावेज
- मामले में 24 नवंबर को होगी सुनवाई
डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर अधिकारों को लेकर शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच जारी विवाद को जल्द निपटाने के लिए दोनो पक्ष चुनाव आयोग के पास पहुंचा है। चुनाव आयोग ने सोमवार को इस मामले। में लंबी सुनवाई की। इस दौरान शरद पवार गुट ने पार्टी पर अधिकारों को लेकर अजित गुट की ओर से पेश किए शपथ पत्र को फर्जी बताया। चुनाव आयोग से इस मामले में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग की।
24 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
शरद पवार गुट ने अपने समर्थन में कई दस्तावेज भी पेश किए। आयोग ने सोमवार को शरद पवार गुट को करीब तीन घंटे तक सुनने के बाद इस मामले की अगली तिथि 24 नवंबर तय की है। आयोग शरद पवार गुट को एक बार फिर सुनेगी।
इस बीच, शरद पवार गुट की ओर से सुनवाई के दौरान सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शरद पवार का पक्ष रखा।
