इजरायल ने ईरान पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला
डिजिटल न्यूज डेस्क, तेहरान/रियाद। ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है। इजरायली सेना की ओर से इस हमले की पुष्टि भी की गई है। इस बीच, ईरान पर हमलों के खिलाफ सऊदी अरब सहित कई अन्य मुस्लिम देशों ने प्रतिक्रिया देते हुए इजरायली सैन्य कार्रवाई की निंदा की है।
इजरायल ने ईरान पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया है। इजरायली विमानों ने 2000 किलोमीटर की दूरी तक उड़ान भरकर ईरान की राजधानी तेहरान और उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। हमले से ईरान में कितना नुकसान हुआ है, इस बात को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।
ईरान ने दिया बयान
हमले के बाद ईरान के एयर डिफेंस बेंस ने कहा कि देश की वायु रक्षा प्रणाली ने इजरायली हमले का सफलतापूर्वक सामना किया है। ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। एयर डिफेंस बेस ने शनिवार को एक बयान जारी किया और कहा कि इजरायल की आपराधिक, नाजायज और फर्जी सरकार ने तनाव बढ़ाने के लिए तेहरान, खुजस्तान और इलम प्रांतों में कुछ सैन्य ठिकानों पर हमले किए।
सऊदी अरब ने की हमले की निंदा
सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान को निशाना बनाने वाले इजरायली सैन्य हमले की निंदा करते हैं। यह ‘ईरानी संप्रभुता का उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।’
इजरायल ने हवाई हमले में ईरान की मिसाइल निर्माण सुविधाओं और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने की बात कही है।
मलेशिया ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर बयान दिया
मलेशिया के विदेश मंत्रालय ने हमले को लेकर एक बयान जारी किया है। मलेशिया ने इसे 'अंतर्राष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन' बताया है, जो 'क्षेत्रीय सुरक्षा को गंभीर रूप से कमजोर करता है।' बयान में कहा गया है, 'मलेशिया शत्रुता को तत्काल समाप्त करने और हिंसा के चक्र को समाप्त करने का आह्वान करता है।' विदेश मंत्रालय ने कहा कि मध्य पूर्व के देशों पर इजरायल के लगातार हमले इस क्षेत्र को व्यापक युद्ध के कगार पर ला रहे हैं।