ताज़ा खबर
OtherTop 10ऑटोटेकताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

भारतीय समुद्री ताकत को नई धार, नौसेना को मिला स्टील्थ युद्धपोत ‘उदयगिरि’

Share

प्रोजेक्ट 17A के तहत बना दूसरा स्वदेशी फ्रिगेट, मझगांव डॉक ने किया निर्माण

 

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, मुंबई।  देश की समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय नौसेना को अब उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट ‘उदयगिरि’ मंगलवार के दिन सौंप दिया गया है। यह युद्धपोत प्रोजेक्ट 17A निलगिरी क्लास के तहत निर्मित दूसरा स्टील्थ फ्रिगेट है, जिसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने नौसेना के वॉरशिप डिज़ाइन ब्यूरो के सहयोग से तैयार किया है।

मुंबई स्थित मझगांव डॉक पर आयोजित एक सादे समारोह में ‘उदयगिरि’ को औपचारिक रूप से नौसेना को सुपुर्द किया गया। इस प्रक्रिया की निगरानी वॉरशिप ओवर्सीइंग टीम (मुंबई) द्वारा की गई। यह युद्धपोत प्रसिद्ध पर्वतश्रृंखला ‘उदयगिरि’ के नाम पर है, जो शक्ति, दृढ़ता और सैन्य परंपरा का प्रतीक है।

149 मीटर लंबे और लगभग 6,700 टन वजनी इस स्वदेशी युद्धपोत को उन्नत स्टील्थ तकनीक, मल्टी-रोल युद्ध क्षमता और हाई-एंड सेंसर प्रणाली से लैस किया गया है। यह सतह, हवा और पनडुब्बी खतरों से एक साथ निपटने की क्षमता रखता है। इसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, टॉरपीडो सिस्टम, अत्याधुनिक रडार व सोनार उपकरण, और दो हेलिकॉप्टरों के संचालन की सुविधा शामिल है।

उदयगिरि का डिज़ाइन पूरी तरह से भारतीय नौसेना के वॉरशिप डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा तैयार किया गया है, जबकि निर्माण में लगभग 75 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक और उपकरणों का उपयोग किया गया है। यह युद्धपोत भारत के आत्मनिर्भर रक्षा निर्माण कार्यक्रम की दिशा में एक ठोस उपलब्धि माना जा रहा है।

प्रोजेक्ट 17A के अंतर्गत कुल सात स्टील्थ फ्रिगेट्स तैयार किए गए हैं। इनमें चार मझगांव डॉक, मुंबई में और तीन गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, कोलकाता में बन रहे हैं।

‘उदयगिरि’ के नौसेना में शामिल होने से समुद्र में भारत की रणनीतिक पकड़ और युद्ध क्षमता को नई मजबूती मिली है। उदयगिरि’ न केवल भारत की समुद्री सुरक्षा को नई धार देने वाला फ्रिगेट है, बल्कि यह भारत की स्वदेशी रक्षा निर्माण क्षमता और तकनीकी आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक है। इसके समावेश से भारतीय नौसेना की ताकत और रणनीतिक पहुंच में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।


Share

Related posts

गोल्ड लोन फर्जीवाड़े के आरोपी कर्मचारियों को 10 सितंबर तक रिमांड में भेज गया

Prem Chand

केनरा बैंक को 428 करोड़ रुपये की चपत

samacharprahari

विधायक निवास के निर्माण में 300 करोड़ का घोटाला!

samacharprahari

फ्यूचर जनराली ने अपने कर्मियों का वेतन बढ़ाया

samacharprahari

नागरिकता नहीं मिलने पर 800 पाकिस्तानी हिंदुओं ने छोड़ा भारत – रिपोर्ट

Prem Chand

जारी है देश में कोरोना का कहर

samacharprahari