डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (PFI) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 57 करोड़ रुपये की 35 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। सीज की गई प्रॉपर्टी में कई ट्रस्ट, कंपनियों के अलावा निजी संपत्ति भी शामिल है। ईडी ने एनआईए और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर PMLA प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने PMLA के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई की है। एजेंसी ने बुधवार (16 अक्टूबर) को इन संपत्तियों को सीज किया था। इससे पहले ईडी ने इसी साल 16 अप्रैल को 21.13 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी जब्त किया था।
PFI के खातों में देश-विदेश से फंडिंग
ईडी की जांच में सामने आया है कि PFI के 29 बैंक खातों में देश-विदेश से फंडिंग की गई है। ये फंड डमी फर्म के जरिए भेजे गए थे। इस मामले में ईडी साल 2021 से लेकर मई 2024 तक 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही ईडी ने PFI के अवैध तरीके से अर्जित किए 94 करोड़ रुपये का भी पता लगाया है।
PFI के 13 हजार एक्टिव मेंबर
ईडी ने दावा किया है कि सिंगापुर, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में पीएफआई से जुड़े करीब 13 हजार एक्टिव मेंबर हैं। ये सदस्य पीएफआई के लिए फंड इकट्ठा करते हैं। इसके लिए बाकायदा खाड़ी देशों में रहने वाले अनिवासी मुस्लिम प्रवासियों के लिए डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटियां गठित की गई हैं।