✍🏻 प्रहरी संवाददाता, मुंबई। 5 अप्रैल, 2025: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर देश में एक नया कानूनी और राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। इस विधेयक को संसद ने हाल ही में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत पारित किया है, लेकिन अब सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
विधेयक का सफर और संसदीय मंजूरी
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लोकसभा ने 2 अप्रैल, 2025 को और राज्यसभा ने 3 अप्रैल, 2025 को पारित किया। यह विधेयक अगस्त 2024 में पहली बार संसद में पेश किया गया था, जिसके बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास विस्तृत चर्चा और सुझावों के लिए भेजा गया। जेपीसी ने विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया, जिसमें सामाजिक संगठनों, कानूनी विशेषज्ञों और धार्मिक नेताओं की राय शामिल की गई।
समिति की सिफारिशों के आधार पर विधेयक में संशोधन किए गए और फिर इसे संसद के दोनों सदनों में बहस के बाद मंजूरी दी गई। अब यह राष्ट्रपति की सहमति के लिए प्रतीक्षारत है, जिसके बाद यह कानून का रूप ले लेगा।
याचिकाकर्ताओं का तर्क
याचिकाकर्ताओं का दावा है कि यह बिल संविधान के मूल ढांचे और अल्पसंख्यक अधिकारों का उल्लंघन करता है। दूसरी ओर, विधायी विशेषज्ञों का कहना है कि बिल की प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सुप्रीम कोर्ट इस विधेयक पर रोक लगाएगा या इसे निरस्त करेगा?
सांसद मोहम्मद जावेद और असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी याचिका में कहा है कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 25 (धार्मिक स्वतंत्रता) और अनुच्छेद 26 (धार्मिक संस्थानों के प्रबंधन का अधिकार) का उल्लंघन करता है। उनका आरोप है कि बिल में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और सर्वेक्षण को लेकर जो प्रावधान हैं, वे अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर अतिक्रमण करते हैं।
ओवैसी ने इसे “संविधान विरोधी” करार देते हुए कहा, “यह बिल न केवल मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता को कमजोर करता है, बल्कि केंद्र सरकार को वक्फ बोर्ड पर अनुचित नियंत्रण देता है।”
संवैधानिक ढांचा और शक्ति संतुलन
भारतीय संविधान तीन प्रमुख स्तंभों—विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका—पर आधारित है। विधायिका कानून बनाती है, कार्यपालिका उसे लागू करती है, और न्यायपालिका यह सुनिश्चित करती है कि कानून संविधान के अनुरूप हों। संविधान में शक्ति संतुलन की व्यवस्था ऐसी है कि कोई भी स्तंभ दूसरे के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप न कर सके।
सुप्रीम कोर्ट का संभावित रुख
कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दो तरह से हस्तक्षेप कर सकता है। पहला, वह बिल के कुछ खास प्रावधानों की संवैधानिकता पर सुनवाई कर सकता है और उन्हें रद्द करने का आदेश दे सकता है, जैसा कि पहले कई मामलों—जैसे आधार एक्ट या नागरिकता संशोधन अधिनियम—में देखा गया है। दूसरा, अगर कोर्ट को लगता है कि बिल की पूरी प्रक्रिया संविधान सम्मत है, तो वह याचिका को खारिज कर सकता है।
वरिष्ठ अधिवक्ता और संविधान विशेषज्ञ राकेश सिन्हा कहते हैं, “वक्फ बिल को संसद ने सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पारित किया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के लिए इसे पूरी तरह रद्द करना मुश्किल होगा। हां, अगर याचिकाकर्ता ठोस सबूत पेश करें कि यह अल्पसंख्यक अधिकारों का हनन करता है, तो कोर्ट विशिष्ट क्लॉज पर विचार कर सकता है।”
कानूनी विश्लेषक की राय:
"किसी कानून के खिलाफ याचिका दाखिल करना नागरिक का अधिकार है, लेकिन उसे खारिज करना या स्थगन देना सुप्रीम कोर्ट का अंतिम हथियार होता है, जो केवल तब इस्तेमाल होता है जब संविधान के मूल ढांचे को नुकसान पहुंचता हो," — सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता नीलोत्पल बसु
राजनीतिक टिप्पणीकार की प्रतिक्रिया:
"इस विधेयक को लेकर विपक्ष का विरोध वैचारिक अधिक और संवैधानिक कम नजर आता है। मामला अदालत में है, लेकिन इसका राजनीतिक असर निश्चित रूप से दिखाई देगा।" — डॉ. वंदना मिश्रा, राजनीतिक विश्लेषक।
विधायी मामलों के विशेषज्ञ क्या कहते हैं:
“संसद द्वारा पारित किसी विधेयक को सुप्रीम कोर्ट सीधे निरस्त नहीं कर सकता, क्योंकि यह विधायिका के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप होगा। हालांकि, अगर बिल का कोई प्रावधान संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ पाया जाता है, तो कोर्ट उस पर सवाल उठा सकता है और सरकार को संशोधन के लिए निर्देश दे सकता है।” - अधोध्या नाथ मिश्रा, विधायी मामलों के विशेषज्ञ
जनता के बीच बहस
इस विधेयक को लेकर जनता में भी दो धड़े दिखाई दे रहे हैं। एक पक्ष का मानना है कि यह वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाने और दुरुपयोग रोकने के लिए जरूरी है, जबकि दूसरा पक्ष इसे धार्मिक स्वायत्तता पर हमला मानता है। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा छाया हुआ है, जहां लोग इसे संवैधानिकता और अल्पसंख्यक अधिकारों के नजरिए से देख रहे हैं।
आगे की राह
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई की तारीख तय होना बाकी है। अगर कोर्ट इस मामले को प्राथमिकता देता है, तो आने वाले हफ्तों में इस पर सुनवाई शुरू हो सकती है। तब तक यह विधेयक कानून बनने की प्रक्रिया में आगे बढ़ेगा। देश की नजरें अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं कि वह इस विवादास्पद विधेयक पर क्या फैसला सुनाता है। क्या यह बिल संवैधानिकता की कसौटी पर खरा उतरेगा, या फिर इसे संसद में दोबारा विचार के लिए भेजा जाएगा? इसका जवाब समय और न्यायपालिका के हाथ में है