ताज़ा खबर
PoliticsTop 10ताज़ा खबर

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक के 30 ठिकानों पर CBI का छापा

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। नीतियों के आधार पर केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साधने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। दिल्ली में सीबीआई ने 30 जगहों पर छापेमारी की है। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट मामले में यह दबिश दी है। इससे पहले बीमा घोटाले में भी सीबीआई ने मलिक के खिलाफ़ कार्रवाई की थी। सीबीआई ने उनके करीबियों के ठिकानों पर भी रेड की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी साल 2019 में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में हुआ है। 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

वहीं, इस छापे पर मलिक ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है ‘पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं। इसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाए जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। मैं किसानों के साथ हूं।’

मालूम हो कि पिछले हफ्ते भी परियोजना के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राजस्थान और दिल्ली में 12 स्थानों पर छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापे मारे थे। मलिक के पूर्व प्रेस सचिव सुनक बाली के दिल्ली वाले घर पर भी छापा मारा गया।
सीबीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, धन की हेराफेरी के मामले में सुनक बाली मुख्य संदिग्ध हैं। हालांकि, मलिक ने अपने पूर्व सहयोगी का बचाव किया है।

Share

Related posts

रूस ने यूक्रेन में टीवी टावर को उड़ाया, 5 नागरिकों की मौत

Amit Kumar

पालघर में 1400 करोड़ रुपये का 700 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ जब्त

Prem Chand

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव: ट्रंप का ईरान को कड़ा संदेश, युद्ध का खतरा मंडरा रहा है

samacharprahari

आठ साल में कोर सेक्टर ने दिया 71 लाख रोजगार!

samacharprahari

रेमडेसिविर कंपनी का शीर्ष अधिकारी कालाबाजारी मामले में गिरफ्तार

samacharprahari

मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी के बाद नारायण राणे गिरफ्तार

samacharprahari