कांग्रेस नेता ने कहा – मणिपुर सीएम का इस्तीफे देर से उठाया गया कदम है
डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को अचानक ही राजभवन जाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस पार्टी ने रिएक्ट किया है। विपक्षी पार्टी ने मणिपुर सीएम के इस्तीफे को देर से उठाया गया कदम बताया है।
मणिपुर सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे पर राहुल गांधी ने कहा कि सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे से पता चलता है कि जनता का बढ़ता दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव ने उन्हें जवाबदेह बना दिया।
राहुल गांधी ने बीरेन सिंह के इस्तीफे को लेकर एक्स पर पोस्ट लिखा, ‘करीब दो साल तक बीजेपी के सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर में विभाजन को बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर में हिंसा, जानमाल के नुकसान और आइडिया ऑफ इंडिया के विनाश के बावजूद उन्हें बने रहने की अनुमति दी। सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे से पता चलता है कि बढ़ते जन दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव ने फैसले पर मजबूर कर दिया है।’
‘पीएम मोदी को तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए’
राहुल गांधी ने कहा कि सबसे जरूरी प्राथमिकता राज्य में शांति बहाल करना और मणिपुर के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाना है। पीएम मोदी को तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए और सामान्य स्थिति वापस लाने की अपनी योजना के बारे में बताना चाहिए।