वाहन केंद्रीय मंत्री गडकरी दिया सुझाव
मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार के विभिन्न विभागों में प्रयोग होने वाली 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा। इससे संबंधित एक नीति राज्य सरकारों के पास भेजी गई है।
गडकरी ने नागपुर में आयोजित कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रो-विजन’ कार्यक्रम में कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारत सरकार के सभी 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाएगा। मैंने भारत सरकार की इस नीति को सभी राज्यों को भेज दिया है। उन्हें भी राज्यों के स्तर पर इसे अपनाना चाहिए।’