ताज़ा खबर
OtherPoliticsराज्य

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया

Share

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बांग्लादेश के छह नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से संबंधित पश्चिम बंगाल के 11 ठिकानों पर छापा मारा गया है।

आरोपियों की पहचान प्रशांत कुमर हालदार उर्फ प्रशांत हालदार उर्फ शिवशंकर हालदार, स्वप्न मैत्रा उर्फ स्वप्न मिस्त्री, उत्तम मैत्रा उर्फ उत्तम मिस्त्री, इमाम हुसैन उर्फ इमोन हालदार, अमाना सुल्ताना उर्फ शर्मी हालदार और प्रणेश कुमार हालदार के रूप में हुई है। प्रशांत हालदार भारतीय नागरिक शिवशंकर हालदार के रूप में रह रहा था।

छापेमारी के दौरान पता चला कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कई सरकारी पहचानपत्र जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, पैन कार्ड भी बनवाया हुआ था।
ईडी ने जांच के दौरान यह भी पाया कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कंपनी शुरू की और पश्चिम बंगाल में जायदाद भी खरीदी। हालदार पर बांग्लादेश में 10 हजार करोड़ बांग्लादेशी टका के धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है। उसने कथित रूप से ये रकम दूसरे देशों में भेजी है। प्रशांत कुमार हल्दर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। सभी आरोपियों को पीएमएल की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने इन्हें पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया गया।


Share

Related posts

‘घर के गहने’ बेचने के आरोप गलत, विनिवेश की स्पष्ट नीति बनाई हैः सीतारमण

samacharprahari

यूपी में पहली बार एक दिन में 5000 से ज्यादा केस, अकेले लखनऊ में मिले 831 मरीज

samacharprahari

पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, कई अधिकारियों का प्रमोशन

Amit Kumar

निजी अस्पताल में टीके की अधिकतम कीमत 250 रुपए

samacharprahari

इंडियन म्यूजियम के अंदर एके-47 से फायरिंग

Prem Chand

एक झटके में निवेशकों के सवा 2 लाख करोड़ साफ

samacharprahari