मुंबई। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘योग उत्सव 2022’ आयोजित किया। अन्य सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने भी देश भर में 200 स्थानों पर योग सत्र आयोजित किया।आयुष मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से आयोजित इस योग उत्सव कार्यक्रम के तहत बीपीसीएल ने कोच्चि रिफाइनरी, उरण एलपीजी, धारवाड़ एलपीजी, दुर्गापुर एलपीजी और पटना एलपीजी कार्यालय परिसर में योग सत्र आयोजित किया। इसमें रिफाइनरियों, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, डिपो और कंपनी के अन्य सर्विस स्टेशनों में कार्यरत कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की।
बीपीसीएल के विभिन्न कार्यालयों के लगभग 300 कर्मचारियों ने योग सत्र में हिस्सा लिया। वर्चुअल सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें सीएमडी अरुण कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ निदेशकों ने भाग लिया। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली का अनुसरण किया गया।