बिहार में पुलिस बैरक से शराब बरामद, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
समस्तीपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए समाज सुधार अभियान पर निकले हैं, तो वहीं जिनके जिम्मे शराबबंदी कानून को पालन कराने की जिम्मेदारी है, वही शराब तस्करी में लिप्त पाए जा रहे हैं। समस्तीपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शराब तस्करी के आरोप में एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस बैरक से करीब 55 लीटर शराब भी बरामद की गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून को लेकर सख्ती बरतने का आदेश अधिकारियों को दिया है। लेकिन पुलिस अधिकारी खुद ही शराब तस्करी में लिप्त पाए गए हैं। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बैरक की तलाशी
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि समस्तीपुर रेल स्टेशन में पदस्थापित सिपाही अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना के बाद छापेमारी की। बैरक से तलाशी के दौरान सिपाही जितेंद्र सिंह के पास से करीब 55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
मुजफ्फरपुर पुलिस अधीक्षक (रेल) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करने के बाद विभागीय कार्रवाई जारी है। इसके अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।