ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10एजुकेशनताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

यूपी को चुनावी सौगात, महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार

Share

उत्तर प्रदेश में 27 क़लेज के लिए 2,467.00 करोड़ रुपये का बजट मंजूर
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। केंद्र सरकार ने एक बार फिर से महाराष्ट्र की अनदेखी की है। केंद्र में अधिकतम जीएसटी और कर राजस्व का योगदान देनेवाले महाराष्ट्र के लिए केवल दो मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिली है।

नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना 

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने केंद्रीय योजना के तहत फंड-शेयरिंग फॉर्मूले के साथ नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बनाई थी। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकारों का हिस्सा क्रमशः 60:40 है। उत्तर पूर्व और विशेष श्रेणी में शामिल किए गए राज्यों के लिए यह अनुपात 90:10 है। इस योजना के तहत सरकार ने 17,935.21 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।

आरटीआई से मिली जानकारी
आरटीआई कार्यकर्ता प्रफुल्ल सारदा ने कहा कि केंद्र की भजपा सरकार उत्तर प्रदेश और गुजरात की तुलना में महाराष्ट्र के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार कर रही है। कुल 157 प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेजों में से केंद्र ने उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 27 मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 2,467.00 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। अगले साल यानी वर्ष 2022 में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।

अन्य राज्यों को अधिक बजट मंजूर
सारदा ने कहा कि राजस्थान में भी 23 कॉलेज के लिए 1,693.80 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में 11 कॉलेज के लिए 1,390.57 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 11 कॉलेज के लिए 1,320.00 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश में 14 कॉलेज के लिए 1,243.80 करोड़ रुपये और बिहार में आठ कॉलेज के लिए 1,090.20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। महाराष्ट्र में केवल दो मेडिकल कॉलेज के लिए 263.40 करोड़ रुपये का ही बजट मंजूर किया गया है।


Share

Related posts

काबुल में 23 रॉकेट हमले, 8 लोगों की मौत व 31 घायल

samacharprahari

डकैती में पांच लोगों का शामिल होना जरूरी, तभी मिलेगी सजा: हाईकोर्ट

samacharprahari

‘हमने कानूनी सवाल पूछा-किसी को आरोपी बनाने के लिए नहीं कहा’

samacharprahari

462 इंफ्रा प्रोजेक्ट की मूल लागत में 4.38 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

samacharprahari

महाराष्ट्र में 10 हजार करोड़ का खेल, 269 बैंकों से विदेश में रकम ट्रांसफर

samacharprahari

गेल के डायरेक्टर रंगनाथन सस्पेंड, रिश्वत मामले में हुई थी गिरफ्तारी

samacharprahari