ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10एजुकेशनऑटोखेलटेकताज़ा खबरदुनियाबिज़नेसभारतराज्यलाइफस्टाइल

हेल्थ और शिक्षा पर काफी कम खर्च करता है भारत

Share

शिक्षा, स्वास्थ्य पर सार्वजनिक व्यय के मामले में ब्रिक्स राष्ट्रों से पीछे है भारत

प्रहरी संवाददाता, मुंबईः उत्तर प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं और केंद्र सरकार अपनी उपलब्धियों का बखान करने में व्यस्त है। वह लगातार विकास के दावे कर रही है, लेकिन ब्रिक्स देशों की स्थिति पर तैयार की गई एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शिक्षा और हेल्थ पर सार्वजनिक व्यय के मामले में भारत कई ब्रिक्स राष्ट्रों से पीछे है।

भारत इस रिपोर्ट में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित पांच देशों के समूह में सबसे नीचे है। शिक्षा पर सार्वजनिक व्यय के मामले के मामले में दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर है।

बजट का 3.5 प्रतिशत खर्च होता है शिक्षा पर
रिपोर्ट से पता चलता है कि वर्ष 2020 में भारत सरकार ने अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का केवल 3.5 प्रतिशत रकम ही सार्वजनिक व्यय शिक्षा पर खर्च किया है।

शिक्षा पर खर्च किया जाने वाला यह सार्वजनिक व्यय ब्रिक्स के इन देशों में सबसे कम है। इसी तरह, भारत में सकल घरेलू उत्पाद में स्वास्थ्य पर सार्वजनिक व्यय का हिस्सा केवल 1.8 फीसदी है।

साउथ अफ्रीका अव्वल
दक्षिण अफ्रीका ने अपने सकल घरेलू उत्पाद का 6.9 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया है, जबकि ब्राजील ने 6.2 प्रतिशत राशि और चीन ने जीडीपी का 4.1 प्रतिशत सार्वजनिक व्यय शिक्षा पर खर्च किया है। सार्वजनिक व्यय शिक्षा पर खर्च करनेवाले देशों में रूस ने अपने सकल घरेलू उत्पाद का 4 प्रतिशत रकम खर्च किया है।

हेल्थ और चाइल्ड केयर मामले में भी पीछे
इस रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, शिशु देखभाल सहित कई सामाजिक और आर्थिक मापदंडों पर ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) से काफी पीछे है। भारत में सकल घरेलू उत्पाद में स्वास्थ्य पर सार्वजनिक व्यय का हिस्सा केवल 1.8 फीसदी है। वहीं, ब्राजील में यह 4 प्रतिशत, रूस में 4.6, चीन में 7.1 और दक्षिण अफ्रीका में 4.2 फीसदी है। रिपोर्ट ने भारत में उच्च शिशु मृत्यु दर को दिखाया गया है।

 


Share

Related posts

ऐसी जमींदार है कांग्रेस, जिसके लिए अब हवेली बचाए रखना भी है मुश्किल; शरद पवार

Amit Kumar

लोनावला बंगले की ‘वो’ घटना, जब राणे को बनना पड़ा बालासाहेब ठाकरे का ‘सिक्योरिटी गार्ड’

samacharprahari

टी-20 वर्ल्ड कप 2020 स्थगित

samacharprahari

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव: ट्रंप का ईरान को कड़ा संदेश, युद्ध का खतरा मंडरा रहा है

samacharprahari

गवर्नर ने बैंकों से कहा, परिस्थितियों पर नजर रखें, ऋण प्रवाह बढ़ाएं

samacharprahari

कोविड-19 के बाद आवागमन व्यवहार में भारी बदलाव दिखाई दिया : पुरी

Prem Chand