मुंबई। हेल्थ और फिटनेस प्लेटफॉर्म Cult.fit फ्रैंचाइजी बिजनेस मॉडल के जरिए अपना विस्तार करने जा रही है। ग्रोथ एंड मार्केटिंग हेड नरेश कृष्णस्वामी ने कहा कि छोटे बाजारों में मजबूत पहुंच बनाने के लिए स्थानीय फ्रैंचाइजी के साथ साझेदारी करने की योजना बनाई है। शीर्ष महानगरों सहित 50 शहरों में कंपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।
फ्रैंचाइजी-ओन्ड और फ्रैंचाइजी-ऑपरेटेड (एफओएफओ) मॉडल के तहत कल्ट सेंटर, कल्ट जिम या दोनों को संचालित करने के लिए कल्ट फ्रैंचाइजी लाइसेंस उपलब्ध हैं। डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांड अभियान का सपोर्ट कंपनी देगी।