ताज़ा खबर
Top 10ताज़ा खबरराज्य

मुंबई में कोरोना से निबटने धारावी मॉडल लागू होगा

Share

मुंबई। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की ओर से जल्द ही मुंबई के छह उत्‍तरी उपनगरीय क्षेत्रों में धारावी मॉडल को लागू किया जाएगा। मुंबई में सबसे ज्यादा कोविड-19 मरीज हैं।  राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार मुंबई में कोविड-19 मरीजों की संख्‍या 69 हजार पांच सौ 28 हो गई है। इनमें से तीन हजार 964 मरीजों की मृत्‍यु हो गई है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार,धारावी और वर्ली जैसे कुछ प्रमुख हॉट-स्‍पॉट में महत्‍वपूर्ण सुधार के संकेत हैं। धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्‍गी बस्तियों में से एक माना जाता है। वहां बुधवार को केवल दस लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि उत्‍तरी उपनगरीय इलाकों में रोजाना कोविड-19 मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है।

मुंबई के कुछ उत्‍तरी उप नगरों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए धारावी मॉडल को लागू करने की योजना बनाई गई है। बीएमसी हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें प्रति वार्ड कम से कम 10,000 घरों में स्क्रीनिंग करेंगी। इसके अलावा, प्रत्येक कम्‍युनिटी स्वयंसेवक 100 घरों की जांच करेगा।
बीएमसी प्रशासन के अनुसार आने वाले सप्ताह में बोरीवली, कांदिवली, दहिसर, मलाड, अंधेरी (पूर्व) और अंधेरी (पश्चिम) में लगभग 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने के लिए 27 जून से रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर रोगियों को स्थिर करने के लिए ऑक्सीजन सांद्रता उपकरण भी इन वार्ड में उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही 50 मोबाइल वैन तैनात की जाएंगी। गैर-सरकारी संगठनों को भी इन क्षेत्रों में मदद के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक वार्ड में एक दवाई का मोबाइल क्लिनिक और सात से आठ डिस्पेंसरियां होंगी जिनका उपयोग मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए किया जाएगा।


Share

Related posts

नासा ने पहली बार किसी दूसरे ग्रह पर उड़ाया हेलीकॉप्टर

samacharprahari

बगदाद में सैन्य ठिकाने पर रॉकेट हमला

samacharprahari

असलहा लाइसेंस की सैकड़ों फाइल गायब, लिपिक निलंबित

Vinay

कतर में 8 भारतीयों की मौत की सजा के खिलाफ भारत ने दाखिल की अपील

samacharprahari

ऐसी जमींदार है कांग्रेस, जिसके लिए अब हवेली बचाए रखना भी है मुश्किल; शरद पवार

Amit Kumar

सरकार का फैसला-सस्ते नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल

samacharprahari