ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

बांद्रा में सिलेंडर ब्लास्ट से तीन मंजिला चॉल ढही, 12 घायल, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Share

✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। मुंबई के बांद्रा इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। भारत नगर स्थित एक तीन मंजिला चॉल सिलेंडर ब्लास्ट के बाद ढह गई। हादसा सुबह लगभग 5:56 बजे हुआ। इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिनमें से दो लोगों की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। मलबे में कम से कम 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और बीएमसी की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। सभी लोगों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक 65 वर्षीय महिला और 68 वर्षीय पुरुष 50 फीसदी झुलस चुके हैं। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए केईएम अस्पताल में भेज दिया गया है।

सिलेंडर विस्फोट बनी हादसे की वजह

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चॉल में एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया। चॉल नंबर 37 पूरी तरह से ढह गई है। इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। दोनों को केईएम अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में छह महिलाएं और पांच पुरुष के साथ आठ साल का एक बच्चा भी झुलसा है। इनकी हालत स्थित बताई जा रही है।

राहत कार्य जारी, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर

मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां तैनात की गई हैं। बचाव दल दिन-रात मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास कर रहा है। बीएमसी की स्थानीय टीम भी मौके पर मौजूद है और हालात की निगरानी कर रही है।
प्रशासन ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। घटनास्थल पर सुरक्षाबलों की मौजूदगी बनी हुई है और राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है।


Share

Related posts

सैट ने सेबी के आदेश के खिलाफ डिश टीवी की अपील खारिज की 

Prem Chand

अदालत ने कहा-पुलिस जांच ‘संवेदनाहीन और हास्यास्पद’ है

Vinay

दो सेना की दशहरा रैली, दोनों बोले- तुम गद्दार

Amit Kumar

अलवर गैंगरेप के चार आरोपियों को उम्रकैद

Prem Chand

गवर्नर ने बैंकों से कहा, परिस्थितियों पर नजर रखें, ऋण प्रवाह बढ़ाएं

samacharprahari

सरकारी ठेके से शराब पीकर सात लोगों की मौत

Prem Chand