नई दिल्ली, 2 दिसंबर 2024। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ओझा ने आगामी विधानसभा चुनाव में आप की टिकट से उतरने के भी संकेत दिए हैं। वहीं, आप में शामिल होते ही सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए। इसके अलावा राजनीति में आने के बाद सोशल साइट एक्स पर भी उन्होंने पोस्ट किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि अब वो आप में शामिल हो चुके हैं। पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसी के तहत काम करेंगे। वहीं, पूछे जाने पर केजरीवाल ने इस बारे में तत्काल कोई जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा कि इस बारे में समय आने पर जल्द ही बताएंगे।
