-डिप्टी सीएम फडणवीस बोले- BJP 26 सीट, शिवसेना और NCP 22 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों को लेकर बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है।
फडणवीस ने कहा कि बीजेपी प्रस्तावित 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना और एनसीपी को 22 सीटें दी जाएंगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी को कितनी सीटें दी जाएंगी।
फडणवीस ने कहा कि राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर सर्वे पूरा किया गया है। हमें जीतने वाले उम्मीदवारों की जानकारी है। 48 सीटों में से 40-42 सीटों पर अलायंस जीत दर्ज करेगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत होगी।
बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा था कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र की रूलिंग पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ेः https://samacharprahari.com/news/category/10650/
अजित बोले- हमारी सरकार स्थिर
अजित ने शनिवार को कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार स्थिर है, क्योंकि सभी 200 विधायक एक साथ हैं और शिंदे के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है। कुछ लोगों का यह कहना है कि मुझे राजनीतिक बीमारी है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
अजित ने शनिवार को कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार स्थिर है, क्योंकि सभी 200 विधायक एक साथ हैं और शिंदे के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है। कुछ लोगों का यह कहना है कि मुझे राजनीतिक बीमारी है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।