डिजिटल न्यूज डेस्क, वेलेंसिया। स्पेन में आई भीषण बाढ़ की वजह से अभी तक पूरे देश में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं।
मंगलवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने बुधवार तक स्पेन के दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में कहर बरपाया। मलागा से लेकर वेलेंसिया तक कीचड़ से भरी बाढ़ ने हजारों वाहनों को बहा दिया। पुलिस और बचाव दलों ने हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को घरों से बाहर निकाला और नावों से कारों के ऊपर फंसे लोगों तक पहुंच बनाई।
मंगलवार को स्पेन के पूर्वी प्रांत वालेंसिया और उसके आस-पास के इलाक़ों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से स्थितियां और भी ज़्यादा ख़राब हो गई हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। सरकार का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई लोग लापता हैं।
वेलेंसिया में कम से कम 92 मौतें दर्ज की गईं हैं, जबकि पश्चिम में कैस्टिला-ला मंचा में दो और मलागा में एक 71 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति की मौत हो गई।
स्पेन में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1973 में आई बाढ़ के बाद सबसे ज़्यादा है। साल 1972 में आई बाढ़ में 150 लोगों के मरने का अनुमान था।
बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के राहत बचाव दल के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को भी तैनात किया गया है। स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, गुरुवार तक तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है।