ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरदुनिया

स्पेन में आई भीषण बाढ़ से 95 लोगों की मौत

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, वेलेंसिया। स्पेन में आई भीषण बाढ़ की वजह से अभी तक पूरे देश में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं।
मंगलवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने बुधवार तक स्पेन के दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में कहर बरपाया। मलागा से लेकर वेलेंसिया तक कीचड़ से भरी बाढ़ ने हजारों वाहनों को बहा दिया। पुलिस और बचाव दलों ने हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को घरों से बाहर निकाला और नावों से कारों के ऊपर फंसे लोगों तक पहुंच बनाई।

मंगलवार को स्पेन के पूर्वी प्रांत वालेंसिया और उसके आस-पास के इलाक़ों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से स्थितियां और भी ज़्यादा ख़राब हो गई हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। सरकार का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई लोग लापता हैं।
वेलेंसिया में कम से कम 92 मौतें दर्ज की गईं हैं, जबकि पश्चिम में कैस्टिला-ला मंचा में दो और मलागा में एक 71 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति की मौत हो गई।
स्पेन में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1973 में आई बाढ़ के बाद सबसे ज़्यादा है। साल 1972 में आई बाढ़ में 150 लोगों के मरने का अनुमान था।
बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के राहत बचाव दल के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को भी तैनात किया गया है। स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, गुरुवार तक तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है।

 


Share

Related posts

…तो सीबीआई को ट्रांसफर करूंगी केस; कोलकाता कांड पर बोलीं ममता

samacharprahari

फयूचर, अमेजन के बीच ‘लेटर वॉर’, पहुंचे सेबी के ‘दरबार’

samacharprahari

एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से पायलट की मौत, 3 महीने में तीसरी घटना

samacharprahari

24 घंटे में कोरोना के 556 नए मामले दर्ज, 2 लोगों की मौत

Prem Chand

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है

samacharprahari

NCLT के ऑर्डर के खिलाफ DHFL के लेंडर्स ने दाखिल की अपील

Prem Chand