समाचार प्रहरी, मुंबई।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने वर्ष 2019-20 के लिए 31 दिसंबर 2020 तक आयकर रिटर्न भरने की तिथि तय की है। अभी भी 41 फीसदी स्मॉल बिजनेस और 13 फीसदी व्यक्तिगत इनकम टैक्स पेयर्स आईटीआर दाखिल नहीं कर पाए हैं। इस सेक्टर ने रिटर्न फाइल करने की तिथि को फरवरी 2021 तक आगे बढ़ाने की मांग की है।
लोकल सर्किल्स की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 25 दिसंबर 2020 तक लगभग 4 करोड़ व्यक्तिगत आयकर दाताओं ने रिटर्न फाइल किया है। 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल न करनेवालों पर न्यूनतम 50 पर्सेंट और अधिकतम 200 पर्सेंट तक की पेनॉल्टी लगाई जाएगी। लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर आयकरदाताओं ने रिटर्न फाइल करने में असमर्थता जताई है और सरकार से इस तिथि को आगे बढाने की गुजारिश की है। केवल 48 व्यक्तिगत आयकर दाताओं ने ही रिटर्न फाइल किया है, जबकि 18 पर्सेंट ने पिछले महीने रिटर्न फाइल की है। लगभग 34 व्यक्तिगत करदाताओं ने रिटर्न फाइल नहीं किया है।