NASA ने जारी किया पुराने डेटा का वीडियो
वॉशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आकाशगंगा के 13 अरब साल पुराने डेटा का वीडियो जारी कर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में नासा ने पिछले 13 अरब साल में ध्वनि के जरिए आकाशगंगा की उत्पत्ति की स्पीड को दर्शाया है। नासा के हब्बल टेलिस्कोप के जरिए कैद किए गए इस वीडियो को अबतक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
नासा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बताया है कि आप 13 अरब साल का डेटा सुन रहे हैं। वर्ष 2014 से इस हबल अल्ट्रा डीप फील्ड छवि में आकाशगंगाओं को ध्वनि में दर्शाया गया है। हम प्रत्येक आकाशगंगा के लिए एक अलग धुन सुन रहे हैं, जब वह इस वीडियो में प्रकाश के रूप में दिखाई देता है। आकाशगंगा जितनी दूर होगी, उसके प्रकाश को हबल तक पहुंचने में उतना ही अधिक समय लगेगा।
1990 में लॉन्च हुआ था हबल टेलिस्कोप
नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अप्रैल 1990 में हबल स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च किया था। इसे डिस्कवरी स्पेस शटल के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया था। अमेरिकी एस्ट्रोनॉमर एडविन पोंवेल हबल के नाम पर इस टेलिस्कोप को ‘हबल’ नाम दिया गया। नासा का एकमात्र ऐसा टेलिस्कोप है, जिसे अंतरिक्ष में ही सर्विसिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। 13.2 मीटर लंबा यह टेलिस्कोप 11 हजार किलोग्राम वजनी है। यह धरती की लोवर ऑर्बिट में परिक्रमा करता है।
