मुंबई, 15 मार्च 2022 । शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां पैसे कमाने के अच्छे और दमदार तरीके मिल सकते हैं, लेकिन शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ठोस शेयरों का चुनाव करना जरूरी है। इसके लिए निवेशकों को स्टॉक देने वाले व्यक्ति का सेबी में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
बता दें कि कई लोग सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे चैनलों पर विशेषज्ञ बनकर स्टॉक टिप्स देने लगे हैं और इन्हीं टिप्स के अनुसार कई लोग शेयर बाजार में खरीदारी भी करते हैं।
सेबी, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ऐसे लोगों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकंजा कसने जा रहा है और खास बात यह है कि केंद्र सरकार भी सेबी की योजना का समर्थन करेगी।
सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे स्टॉक्स पर पम्प और डंप का चलन है। इसके माध्यम से व्यक्ति पहले शेयर खरीदता है और बाद में खुदरा निवेशकों को खरीदने की सलाह देता है। ऐसा करने के बाद, पहला खरीदार अपने शेयर बेचेगा और मुनाफा कमाएगा।
सरकार उन चैनलों के खिलाफ भी सख्त रुख अपना रही है जो सेबी में पंजीकृत नहीं हैं और निवेशकों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार और सेबी के बीच विचार-विमर्श चल रहा है और सेबी जल्द ही एक परामर्श पत्र ला सकता है।