ताज़ा खबर
Otherदुनियाराज्य

सिंगापुर के सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

Share

प्राचीन हिंदू मंदिर का पुजारी चोरी के आरोप में गिरफ्तार

सिंगापुर। सिंगापुर के सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर के मुख्य पुजारी को ‘‘आपराधिक विश्वासघात’’ के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंदिर से सोने के गहने गायब होने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

मंदिर की ओर से शनिवार को इस संदर्भ में जारी एक बयान में कहा गया कि मरियाम्मान मंदिर में गहने चोरी होने की घटना सामने आई थी। मंदिर प्रबंधन की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुजारी की देखरेख में रखे गए सोने के कुछ गहने गायब थे।
सूत्रों के मुताबिक मंदिर की ओर से कहा गया कि गहने गायब होने की जानकारी लेखा जांच के दौरान मिली।बयान में पुजारी के नाम का जिक्र नहीं है। इसमें कहा गया, ‘‘प्रार्थनाओं के दौरान जिन स्वर्ण आभूषणों का उपयोग किया जाता था उन्हें मंदिर के गर्भगृह में मुख्य पुजारी की निगरानी में रखा गया था। इस बारे में पुजारी से पूछताछ की गई और उन्होंने गायब किए सभी आभूषण बाद में लौटा दिए।’’
पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय पुजारी को आपराधिक विश्वासघात के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। मंदिर की ओर से कहा गया कि मुख्य पुजारी अभी जमानत पर है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।


Share

Related posts

न्याय में देरी न्याय से इनकार है… सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने अदालतों में पेंडिंग केस पर जताई चिंता

samacharprahari

उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा: डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर, 17 घायल, 2 की हालत नाजुक

samacharprahari

Iran says coronavirus kills another 97, pushing death toll to 611

Admin

खिलाड़ियों को आईपीएल के बजाय राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए : कपिल

samacharprahari

सरकार के सभी फैसलों में आम जनता की भागीदारी होनी चाहिए: अखिलेश

samacharprahari

वोल्वो बस से पांच करोड़ का चरस बरामद

samacharprahari