नई दिल्ली, 17 अक्टूबर 2023 : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। दिल्ली शराब मामले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की जमानत पर मंगलवार एक बार फिर सुनवाई हुई। ईडी और सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू तो वहीं मनीष सिसोदिया की ओर से अभिषेक सिंघवी ने दलीलें रखीं। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने जमानत याचिका पर सुनवाई की। उच्च न्यायालय ने 30 मई को सीबीआई मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री के पद पर रहने के नाते, वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट