आदित्य ठाकरे का दावा- महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव जल्द
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है। आदित्य ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही गिर जाएगी। राज्य में मध्यावधि चुनाव होंगे।
शिवसेना नेता के इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मच गया। शनिवार को ‘शिव संवाद यात्रा’ के तीसरे दिन पैठण में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के बागी विधायकों ने उनके पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उस वक्त धोखा दिया, जब वह अस्वस्थ थे। पैठण से शिवसेना विधायक संदीपन भुमरे भी बागी भूमिका अपनाई थी।
‘महाराष्ट्र को मध्यावधि चुनाव का सामना करना पड़ेगा’
पूर्व मंत्री आदित्य ने कहा कि मेरी बात को याद रखें…यह सरकार जल्द ही गिर जाएगी और महाराष्ट्र को मध्यावधि चुनाव का सामना करना पड़ेगा। ठाकरे ने भुमरे के इस दावे को खारिज कर दिया कि महा विकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना के मंत्रियों को फंड नहीं मिल रहा था। पैठण क्षेत्र को मराठवाड़ा जल-ग्रिड परियोजना के तहत पहली योजना मिली।