ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10एजुकेशनताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

शहरों में बढ़ रही है बेरोजगारों की संख्या

Share

अप्रैल महीने में भारत की बेरोजगारी दर 7.83 फीसदी तक पहुंची
मुंबई। देश की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। महंगाई और कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बीच भारत में बेरोजगारी की समस्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रही। अप्रैल महीने में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई है, जबकि मार्च महीने में यह दर 7.60 प्रतिशत पर थी। पांच साल पहले 5 मई 2017 को बेरोजगारी की दर 4.09 प्रतिशत पर रही थी, जो अब बढ़कर 8 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।

ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरों की स्थिति गंभीर
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी प्रा. लिमिटेड (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2022 में शहरी बेरोजगारी की दर 8.28 प्रतिशत रही थी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह 7.29 फीसदी रही थी। अप्रैल 2022 में शहरों की बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22 फीसदी हो गई है। मार्च की तुलना में अप्रैल महीने में शहरी बेरोजगारों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर मामूली रूप से घटी है।

हरियाणा-राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
बता दें कि भारतीय अर्थव्यवस्था की सेहत को बेरोजगारी दर सही तरह से दर्शाती है। सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे कम बेरोजगारी हिमाचल प्रदेश में और सबसे ज्यादा हरियाणा में रही है। हरियाणा में बेरोजगारी की दर 34.5 प्रतिशत और राजस्थान में 28.8 प्रतिशत रही, जबकि हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में सबसे कम बेरोजगारी दर देखी गई जो क्रमशः 0.2 फीसदी, 0.6 फीसदी और 1.2 फीसदी रही थी।

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर में कमी  
बता दें कि महाराष्ट्र में बेरोजगारी की दर 3.1 पर्सेंट दर्ज की गई है। रोचक बात यह है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर केवल 2.9 पर्सेंट बताई जा रही है। यह हाल तब है, जब महाराष्ट्र में अप्रैल महीने में 27,495 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया है। जीएसटी राजस्व में पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि यूपी सरकार ने इस दौरान केवल 8,534 करोड़ रुपये ही जीएसटी राजस्व एकत्रित किया है।

हरियाणा में बेरोजगारी सबसे ज्यादा, हमाचल प्रदेश में सबसे कम

हरियाणा 34.5
राजस्थान 28.8
बिहार 21.1
जम्मू और कश्मीर 15.6
गोवा 15.5
त्रिपुरा 14.6
झारखंड 14.2
दिल्ली 11.2

 


Share

Related posts

पुणे में 300 करोड़ रुपये की बिटकॉइन के लिए अपहरण

samacharprahari

चीन में 21 साल के युवक ने किया चाकू से हमला, आठ की मौत और 17 घायल

Prem Chand

ओडिशा में समुद्री तूफान की चेतावनी

samacharprahari

जीएसटी फर्जीवाड़ाः एक कमरे से चल रही थीं 550 डमी कंपनियां

samacharprahari

राज्यसभा के उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, आठ विपक्षी सदस्य निलंबित

samacharprahari

गमलों में गांजा उगाने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

Prem Chand