मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर जारी राजनीति के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे ने एक बड़ा ऐलान किया है। मनसे चीफ ने कहा है कि वे 16 अप्रैल यानी हनुमान जयंती के मौके पर पुणे में हनुमान चालीसा का महापाठ करने वाले हैं। इस बाबत मनसे ने बकायदा एक पोस्टर जारी कर राज ठाकरे द्वारा की जाने वाली इस महाआरती में शामिल होने का एलान किया है।
पोस्टर में राज ठाकरे को हिंदू जननायक बताया गया है। उनका गेटअप बालासाहेब ठाकरे की तरह दिखाई दे रहा है। यह महाआरती पुणे के मारुति चौक पर शाम 6 बजे होगी। हनुमान जी की महा आरती को भव्य बनाने के लिए मनसे ने तैयारियां शुरू कर दी है। MNS का दावा है कि इस महा आरती में सिर्फ मुंबई से ही नहीं महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों ने मनसे कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होने वाले हैं।
पुणे, मनसे का गढ़ है और यही वजह है कि यहां भारी तादाद में मनसे कार्यकर्ताओं के जमा होने की बात कही जा रही है।