ताज़ा खबर
OtherTop 10एजुकेशनताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

वेदांतू ने 424 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Share

मंदी की आशंका का हवाला देकर हो रही है छंटनी

मुंबई। एजुकेशन इन्फोटेक कंपनी वेदांतू ने ‘मंदी’ की आशंका का हवाला देते हुए 424 कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया है। वेदांतू ने 15 दिन पहले ही 200 कर्मचारियों की छंटनी की थी। हालांकि कंपनी ने एक साल में 1,000 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई थी, लेकिन छंटनी सत्र शुरू कर दिया।

एडटेक कंपनी वेदांतू के सीईओ वामसी कृष्णा के एक ब्लॉग पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि यह कहना बिल्कुल आसान नहीं है कि 5,900 कर्मचारियों में से लगभग सात प्रतिशत 424 कर्मचारी अब हमारे से अलग हो रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां कठिन है और कंपनी अपने मूल संचालन पर वापस जा रही है, जहां वह अगले 30 महीने के लिए रास्ता बनाने और ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम करने पर विचार करेगी।

बता दें कि साल 2022 में कई शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अपने कार्यबल में छंटनी की है। इस साल अप्रैल में ही अनअकैडमी ने करीब 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, जबकि इससे पहले फरवरी में लीडा लर्निंग ने अपना संचालन ही बंद कर दिया था, जिसके कारण एक हजार लोग बेरोजगार हो गए थे।


Share

Related posts

पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, कई अधिकारियों का प्रमोशन

Amit Kumar

7 हजार पदों पर 12 लाख आवेदन, यूपी में बेरोजगारी का महा इम्तिहान

samacharprahari

रेस्तरां संचालक पर फायरिंग

samacharprahari

पुणे-अहमदनगर एक्सप्रेसवे पर पलटा टैंकर, इमरजेंसी में रोका गया ट्रैफिक

samacharprahari

केंद्र के कृषि कानूनों के जवाब में महाराष्ट्र में तीन विधेयक पेश

samacharprahari