ताज़ा खबर
Other

लखीमपुर में पर्चा लूटकर भागीं बीजेपी विधायक, सपाइयों पर लाठीचार्ज

Share

समाजवादी पार्टी बोली-यूपी में गुंडई चल रही

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में गुरुवार को चार सहकारी समितियों पर संचालक पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। गहमा गहमी के बीच श्रीनगर से बीजेपी की महिला विधायक मंजू त्यागी ने आरओ के हाथ से पर्चा छीन लिया।

इस पर बखेड़ा खड़ा हो गया। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस से खूब धक्कामुक्की हुई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने सपाइयों पर लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई।

अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक ने छीना पर्चा

जिस दौरान विधायक ने आरओ के हाथ से पर्चा छीना था उस दौरान एसडीएम सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद थी, लेकिन किसी की हिम्मत विधायक को टोकने की नहीं हुई। सत्ता पक्ष की इसी दबंगई को लेकर सपा नेताओं में आक्रोश फैल गया जिसको लेकर मौके पर हंगामा शुरू हुआ था।

 

विधायक की दबंगई
वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक मंजू त्यागी की दबंगई साफ नजर आई। वह पर्चा के साथ ही नामांकन कक्ष से कागज और रजिस्टर भी उठाकर ले जातीं नजर आ रही हैं। वीडियो में वह एक अधिकारी के साथ से कागज छीनती दिख रही हैं।
सपा ने बीजेपी विधायक पर परचा छीनने और फाड़ने के आरोप लगाए।
सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पर्चे छीने हैं। यह खुली धांधली है। विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें आठ कार्यकर्ता जख्मी हो गए। एक का हाथ टूट गया है।

Share

Related posts

शेयर बाजार : छह महीने में 11 हजार अंक की उछाल, 37 लाख करोड़ पूंजीकरण में बढ़त

Prem Chand

रिलायंस रिटेल में सिल्‍वर लेक करेगी 7500 करोड़ का निवेश

samacharprahari

कर्नाटक के 2 पूर्व सीएम सहित 64 लोगों को जान से मारने की धमकी

Prem Chand

भारतीय सेना के शीर्ष कमांडरों का चार दिवसीय सम्मेलन सोमवार से

samacharprahari

पूर्व होम मिनिस्टर के घर-ऑफिस पर सीबीआई का छापा

samacharprahari

सबसे ज्यादा सियासी साज़िश करने वाली पार्टी है बीजेपी : अखिलेश यादव

Prem Chand