नाना पटोले की बीजेपी को खुली चुनौती, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सत्र के पहले होगा
मुंबई। केंद्र की बीजेपी सरकार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी और विरोधियों को ब्लैकमेल करने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन महाविकास आघाड़ी में शामिल तीनों दल किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। केंद्र की बीजेपी सरकार को यह खुली चुनौती प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पटोले ने कहा कि भाजपा नेता हर दिन इस सरकार को गिराने की नई तारीखें दे रहे हैं, लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद बीजेपी नेता सरकार को नहीं गिरा सके हैं।
गठबंधन में शामिल तीनों दल केंद्रीय जांच एजेंसी का मजबूती से मुकाबला करेंगी। हम लोग किसी भी कीमत पर आघाडी सरकार को गिराने की साजिश को सफल नहीं होने देंगे।
बुधवार को तिलक भवन में कांग्रेस के सभी मंत्रियों, विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों के साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की एक अहम बैठक हुई।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार, पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री सुनील केदार, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, कपड़ा मंत्री असलम शेख, कृषि राज्य मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम, विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे समेत कई लोगों की मौजूदगी रही।