मुंबई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक आलोक कंसल और प. रे. महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा तनुजा कंसल ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले प. रे. के खिलाड़ियों नवनीत कौर, दीप ग्रेस एक्का, अमित रोहिदास और नीलकांत दास को सम्मानित किया।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर राइफल शूटर और आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता श्रेया सक्सेना को भी सम्मानित किया गया। महालक्ष्मी खेल परिसर में रेलवे की ओर से इन प्रतिष्ठित खेल हस्तियों को सम्मानित किया गया। महालक्ष्मी स्पोर्ट्स ग्राउंड में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का भी आयोजन किया गया। पूर्व खिलाड़ी पद्मश्री डायना एडुल्जी (क्रिकेट), पूर्व हॉकी खिलाड़ी गुरबख्श सिंह और सेल्मा डी’सिल्वा भी मौजूद थे।

पिछले पोस्ट