ताज़ा खबर
Otherराज्य

पश्चिम रेलवे की तीन महिला लोको पायलट सम्मानित

Share

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में केंद्रीय विदेश मंत्रालय की ओर से पश्चिम रेलवे की तीन महिला लोको पायलट को सम्मानित किया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में ‘महिला मुक्ति’ पर संवाद सत्र आयोजित किया गया था। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने प्रमुख विभागाध्‍यक्षों और वरिष्ठ कार्मिक अधिकारियों के साथ चर्चगेट स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में डिजिटल रूप से इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सभी महिला कर्मचारियों को प्रेरित किया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनकी प्रगति के लिए सभी महिला कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम रेलवे की कई महिला कर्मचारियों ने ऐसे अनेक कार्यों को बखूबी अंजाम दिया है, जिन्‍हें कभी पुरुषों के कार्य क्षेत्र का माना जाता था। पश्चिम रेलवे ने इस साल जनवरी में 3 महिला लोको पायलटों को मालगाड़ी परिचालन के रूप में शामिल किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्रीमती गायत्री पटेल ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी ड्यूटी के अनुभवों को साझा किया।


Share

Related posts

डिमांड बढ़ने पर हवाई यात्रा टिकट पर लगा कैप खत्म होगाः हरदीप सिंह पुरी

samacharprahari

पश्चिम रेलवे को 1429 करोड़ का नुकसान

samacharprahari

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए सरकार ने एफडीआई का फैसला किया: गोयल

samacharprahari

सरकार को मुंह चिढ़ा रहे हैं नकली नोट

samacharprahari

गोल्डन वीजा रूट धनकुबेरों पर मेहरबान

Prem Chand

मुंबई में बोट हादसा: 130 यात्रियों की बची जान

Prem Chand