ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

नोटबंदी के 8 साल: डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड तोड़ निचले स्तर पहुंचा

Share

– समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

हाइलाइट्स:
  • 8 नवंबर 2016 को हुई थी नोटबंदी
  • सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव ने किया पोस्ट
  • गिरते रुपये पर बीजेपी को समाजवादी पार्टी ने घेरा

 

प्रहरी संवाददाता, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा। गुरुवार यानी 7 नवंबर को कारोबार बंद होते समय एक डॉलर की कीमत 84 रुपये के स्तर को पार कर गई थी, जबकि शुक्रवार 11 नवंबर को भी 84.40 रुपये के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है। दिसंबर तक रुपया डॉलर के मुकाबले 85 के निचले स्तर को छू सकता है। इससे पहले अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपये की कीमत 11 सितंबर को अपने दूसरे सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंची थी।

‘जनता पूछ रही है’
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है कि क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या बीजेपी की नकारात्मक नीतियों की वजह से।


‘मजबूत अर्थव्यवस्था को बीजेपी ने बना दिया अनर्थव्यवस्था’

सपा मुखिया ने कहा कि अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर ‘रिकार्ड तोड़’ नहीं गिरा है, बल्कि डॉलर ऊपर उठा है। बीजेपी ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है। रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
‘500 और 1000 के नोट बंद किए गए थे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को पूरे देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद देशभर में कई हफ्तों तक बैंकों और एटीएम के सामने पुराने नोट बदलवाने वालों की लंबी कतारें देखी गई थी। बीजेपी ने तब कहा था कि नोटबंदी का मकसद देश में कालाधन रोकने और डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देना है।


Share

Related posts

जजों की नियुक्ति में पसंद-नापसंद की नीति ठीक नहीं: सुप्रीम कोर्ट

samacharprahari

मेंटल हेल्थकेयर एक्ट की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट

samacharprahari

खडसे बोले- मैंने पार्टी से नहीं दिया है इस्तीफा

samacharprahari

सरकार बदलने पर ही जनता का दुख-दर्द दूर होगा : अखिलेश

Prem Chand

राज्यों का कर्ज बढ़कर 68 लाख करोड़ का अनुमान : रिपोर्ट

samacharprahari

सीबीआई ने देशमुख मामले में जांच अधिकारी की रिपोर्ट रद्द की : कांग्रेस

samacharprahari