सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरे जाने का दिया आश्वासन
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नवगठित महागठबंधन सरकार राज्य के युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का चुनावी वादा जल्द ही पूरा करेगी।
बता दें कि राजद ने वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की जनता से 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था।
तेजस्वी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को रोजगार सृजन को ‘‘सर्वोच्च प्राथमिकता’’ देने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी विभाग में बहुत सारे पद खाली हैं। हम इन्हें भरेंगे।’’ फिलहाल हम विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद पूरी तरह से सक्रिय होने का इंतजार कर रहे हैं।’’
तेजस्वी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक वादा नहीं था, बल्कि बिहार में रोजगार सृजन की तीव्र आवश्यकता थी। हम इससे मुकरने के बारे में नहीं सोच सकते, क्योंकि चुनाव में राजद के नेतृत्व वाले गठबंधन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तुलना में सभी 243 विधानसभा सीटों पर केवल 12000 वोट कम मिले थे। हमें लोगों ने अपना (भरपूर) आशीर्वाद दिया था।’’