ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

कानपुर में हिंसाः नमाज के बाद पथराव और फायरिंग

Share

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का कानपुर में था कार्यक्रम
प्रहरी संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। यहां से 50 किमी दूर ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मुख्यमत्री आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए 12 पुलिस थानों की टीम बुलाई गई। इस घटना में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने हिंसा पर सवाल उठाते हुए इसे इंटेलिजेंस की विफलता बताया है।

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रोटेस्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पर्याप्त पुलिस बल भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित करने में सफलता मिली। डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। मौके पर पीएसी की 12 कंपनी भी तैनात की गई हैं। दोनों पक्षों के बीच पथराव होने के बाद रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की थी। इससे मुस्लिम समुदाय नाराज था। शुक्रवार को बाजार बंद कराया जा रहा था। उसी समय दो समुदाय के लोग आमने- सामने आ गए, जिसके बाद पथराव हुआ। पुलिस ने किसी भी इलाके में लोगों को नमाज के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। हालांकि, लोग सड़कों पर निकल आए थे। कानपुर शहर में 4 घंटे तक यह उपद्रव जारी रहा।


Share

Related posts

जैसलमेर में जासूसी का पर्दाफाश: DRDO गेस्ट हाउस में काम करने वाला मैनेजर पकड़ा गया

samacharprahari

लेटलतीफ कर्मचारियों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई

samacharprahari

किसानों को डिजिटल मंच उपलब्ध कराएगा नेटाफिम इंडिया

samacharprahari

राणा कपूर के बैंक, डीमैट अकाउंट होंगे कुर्क

samacharprahari

इराक, सीरिया में आईएस के हजारों आतंकवादी सक्रिय : संरा

samacharprahari

घर चलाने के लिए भारतीय परिवारों ने अब तक 5,300 टन सोना गिरवी रखा

Prem Chand