63 से ज्यादा जगहों पर लोकायुक्त ने मारे छापे
डिजिटल न्यूज डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक लोकायुक्त ने मंगलवार को राज्य भर में 63 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। लोकायुक्त की टीम ने 13 सरकारी अधिकारियों के यहां भी रेड डाली है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये के कीमती सामान और प्रॉपर्टीज दस्तावेज बरामद हुए हैं।
मंगलवार को लोकायुक्त की ओर से 200 से अधिक अधिकारियों ने बेंगलुरु में तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। बल्लारी, कोप्पल, चिक्काबल्लापुरा, मैसूरु, कोलार जिला और धारवाड़ शहर में दो-दो स्थानों पर अलग से छापेमारी की जा रही है।
Lokayukta conducts raids at 63 locations in Karnataka. 13 government officials raided. Cash worth Rs 6 lakhs, 3 kg gold, diamond worth Rs 25 lakhs, antiques worth Rs 5 lakhs recovered: Lokayukta
— ANI (@ANI) December 5, 2023
अधिकारियों ने बेसकॉम के कार्यकारी अभियंता के अलावा, कलबुर्गी में जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ), एक मिल्क को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सीईओ, रिजर्व वन अधिकारी, भूविज्ञानी, सेवानिवृत्त वाइस चांसलर, लेक्चरर, स्टोरकीपर, बागवानी विभाग के उप निदेशक और नगर पालिका आयुक्त सहित कई अन्य अधिकारियों के आवासों पर भी छापेमारी की जा रही है।
3 किलो सोना और 28 किलो चांदी जब्त
सूत्रों से पता चला है कि बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेसकॉम) से जुड़े एक कार्यकारी अभियंता के यहां छापेमारी में उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। अधिकारियों ने तीन किलोग्राम सोना, 28 किलोग्राम चांदी, 25 लाख रुपये मूल्य के हीरे, 6 लाख रुपये नकद और 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के एंटीक कलेक्शन बरामद किए।