एलन मस्क ने कहा- पूरी हो सकती है डील, बस ट्विटर मान ले एक शर्त, पराग अग्रवाल को दी चुनौती
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर के साथ डील पूरी हो सकती है, बशर्ते ट्विटर अपने 100 अकाउंट की सैंपलिंग और यह जांचने का तरीका बता दे कि वे फर्जी हैं या नहीं।
मस्क ने कहा-अगर यह सही होता है तो 44 अरब डॉलर की डील पुरानी शर्तों पर ही पूरा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्विटर द्वारा अमेरिकी बाजार नियामक को दी गई जानकारी अगर गलत निकली, तो यह सौदा नहीं होगा।
मस्क ने ट्विटर पर एंड्रिया स्ट्रोप्पा नामक एक डेटा एनालिस्ट के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह बात कही। स्टोप्पा ने लिखा था, “जब मस्क ने ट्विटर से फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने ढुलमुल जवाब दिया। इसके बाद पुराना डेटा दिया, फिर एक फेक डेटा दिया। अंत में ऐसा डेटा, जिसमें फर्जी अकाउंट्स को पहले से ही सस्पेंड कर दिया गया था।”
