टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक की हिदायत
नई दिल्ली। आतंकवाद के कारण पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को अभी भी अपनी ग्रे लिस्ट में रखा है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान सरकार को टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने की हिदायत दी है।
बता दें कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स एक गैर सरकारी संस्था है। इसकी स्थापना साल 1989 में पेरिस में जी-7 समूह देशों की ओर से की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगाना था।
इस फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स में कुल 39 सदस्य हैं। यह संस्था साल में तीन बार बैठक करती है। पाकिस्तान साल 2018 से ही इस टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट में शामिल है। इस बार की रिपोर्ट में भी एफएटीएफ ने कहा है कि पाकिस्तान मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक नहीं लगा पा रहा है।

पिछले पोस्ट