ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

एनआईए ने छापेमारी के बाद ‘टैल्क मिश्रित मादक पदार्थ’ जब्त किया

Share

मुंद्रा बंदरगाह मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी

मुंबई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर हाल में 2988 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती से संबंधित अपनी जांच के सिलसिले में बुधवार को एक गोदाम में छापेमारी कर नशीला पदार्थ जब्त किया है। यह नशीला पदार्थ टैल्क में मिलाया हुआ था।
जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के साउथ दिल्ली के नेबसराय इलाके की एक इमारत में छापेमारी की गई। एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) की मदद से सफेद पाउडर वाली सामग्री को जब्त किया गया। इसमें टैल्क के साथ नशीले पदार्थ मिले होने का संदेह है। इससे पहले भी मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामले में दो बार इसी तरह की तलाशी ली जा चुकी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से मामला अपने हाथ में लिया और मादक पदार्थ एवं नशीली सामग्री अधिनियम (एनडीपीएस) तथा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की। यह मामला मुंद्रा बंदरगाह पर 2988.21 किलोग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (कीमत 21,000 करोड़ रुपये) की जब्ती और खेप की खरीद और आपूर्ति में विदेशी नागरिकों की संलिप्तता से संबंधित है।

पिछले महीने 13 सितंबर को डीआरआई ने दो कंटेनरों को कब्जे में लिया था। यह ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह के माध्यम से अफगानिस्तान के कंधार से होते हुए मुंद्रा बंदरगाह पहुंचा था। इस मामले में पांच विदेशी नागरिकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।


Share

Related posts

इनकम टैक्स के बाद जीएसटी में राहत की उम्मीद

Prem Chand

बदलापुर से कर्जत तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का निर्माण जल्द

Prem Chand

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त से ED ने की पूछताछ

samacharprahari

रेप की घटनाओं से दुनिया में बदनाम हुआ भारत!

samacharprahari

लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है भाजपा : अखिलेश

samacharprahari

दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा

Prem Chand