मुंबई, 2 अप्रैल 2022 । आर्यन खान ड्रग्स केस में महत्वपूर्ण पंच प्रभाकर सैल की मौत की जांच का आदेश महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दिया है। सैल की हार्टअटैक के कारण मौत हो गई। आर्यन ड्रग मामले में एनसीबी के पंच प्रभाकर सैल की मौत की जांच का जिम्मा डीजीपी रजनीश सेठ को सौंपा गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री वलसे पाटिल ने यह आदेश जारी किया है।
सैल की मौत चेम्बूर स्थित उनके घर में हुई थी। सैल ने एनसीबी के तत्कालीन चीफ समीर वानखेडे के खिलाफ बयान दिया था। एक अधिकारी कहा कि सैल को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैल के वकील तुषार खंडारे ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके मुवक्किल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। परिजनों को किसी साजिश की आशंका नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह केपी गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा प्रभाकर सैल ने किया था। उसने एक हलफनामे में कहा था कि क्रूज से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी होने के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये में समझौता करने की बात कहते हुए सुना था। इनमें 8 करोड़ समीर वानखेड़े को दिए जाने की बात थी।