February 8, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

सैनिटाइज करने के बाद युवकों ने निकाली गन, लाखों की जूलरी लेकर चंपत

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप के अंदर लूटपाट की तस्वीरें सामने आई है। शॉप के अंदर लगे सीसीटीवी में लुटेरों की यह हरकत कैद हो गई है। लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल है। बदमाश युवकों ने सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद बंदूक की नोंक पर लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। ज्वैलर के यहां लूट की सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन युवक एक ज्वैलरी शॉप के अंदर घुसते हैं। दुकान में बैठा एक शख्स उन्हें सैनिटाइजर देता है। इसके बाद तीनों अपने हाथ को सैनिटाइज करते हैं और अचनाक बंदूक निकाल लेते हैं। घटना के दौरान शॉप के अंदर मौजूद ग्राहक दहशत में आ जाते हैं। हथियारधारी एक युवक ने दुकान के कर्मचारी को बंदूक दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश युवक कई महंगे आभूषण व अन्य गहनों की लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। सभी युवकों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था।
बताया जाता है कि दुकान से करीब 40 लाख रुपया का सोना लूटा गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं और पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद लुटेरों को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। लूटपाट की घटना बन्नादेवी क्षेत्र के खैर रोड स्थित सुंदर ज्वेलर्स में हुई है। ज्वैलर के यहां लूट की सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

 

Related posts

महारेरा ने 20,000 रियल एस्टेट ब्रोकर का पंजीकरण किया निलंबित

Prem Chand

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ ठाणे में दर्ज हुआ केस

Prem Chand

नवाब मलिक के थे ‘D’ गैंग से संबंध! चार्जशीट में खुलासा- फर्जी दस्तावेज बना हड़पी करोड़ों की प्रॉपर्टी

Prem Chand

एनसीबी और मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू की

Prem Chand

COVID 19: Fashion icon Donatella Versace donates 200,000 Euros to Italy hospital fighting coronavirus

Admin

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक के खिलाफ 5 हजार पेज की चार्जशीट दायर

Prem Chand