November 7, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्य

सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया

जम्मू।  सुरक्षाबलों ने जम्मू के पुंछ जिले में आतंकियों का एक ठिकाना ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं। हथियारों का यह जखीरा पुंछ से जम्मू संभाग के कई अंदरूनी इलाकों में सप्लाई किया जाना था।

पुंछ पुलिस के अनुसार, एक खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू के पुंछ जिले में तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान सेना, मेंढर पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने यह हथियारों का जखीरा बरामद किया। सुरक्षा बल पिछले काफी समय से इलाके में आतंकियों और उनके मददगारों की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के लिए हथियार सप्लाई करने वाले कई कुरियरों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी।
यह कुरियर आतंकियों की ओर से भेजे गए हथियारों को जम्मू के कई आंतरिक इलाकों में भेजने की फिराक में थे। बड़े पैमाने पर बरामद किया गया गोला बारूद का इस्तेमाल आतंकी जम्मू कश्मीर में तेजी से लौट रही शांति को भंग करने के लिए करने वाले थे। आतंकियों के जिस ठिकाने को ध्वस्त किया गया है वहां से पुलिस को 3 चीनी पिस्तौल, 6 पिस्टल मैगज़ीन, 70 पिस्टल राउंड, 11 हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस सेट, एक आईडी, दो बैटरी, दो झंडे, एक मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक पेनड्राइव और आईडी बनाने का कुछ सामान मिला है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

 

Related posts

कॉरपोरेट बिचौलियों के साथ मिल कर ‘खेल’

samacharprahari

जीएसटी अधिकारियों ने 400 करोड़ की आईटीसी धोखाधड़ी पकड़ी

samacharprahari

कंज्यूमर कोर्ट का फैसला, कैरी बैग पर चार्ज लगाना गलत, फ्री में मिलना चाहिए

samacharprahari

मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा पर कसेगा भारत का शिकंजा

Prem Chand

जीएसटी स्लैब में फिलहाल बदलाव नहीं

samacharprahari

Parliament Security Breach Case: सुरक्षा चूक पर संसद में हंगामा, अब तक 133 एमपी निलंबित

samacharprahari