February 8, 2025
ताज़ा खबर
Otherबिज़नेस

साइबर सुरक्षा कारोबार के लिए टेक महिंद्रा, हिंदुजा समूह के बीच वैश्विक करार

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा और हिंदुजा समूह की कंपनी साइक्योरएक्स ने संयुक्त रूप से साइबर सुरक्षा समाधान पेश करने के लिए वैश्विक साझेदारी करने की घोषणा की। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत, टेक महिंद्रा परामर्श, योजना, डिजाइनिंग, एकीकरण, ऑर्केस्ट्रेशन और सेवाओं के स्वचालन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। साइक्योरएक्स साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को शामिल करेगी।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, ‘‘हम साइबर सुरक्षा को न केवल एक आवश्यक सेवा के रूप में देखते हैं, बल्कि हमारे ग्राहकों के लिए यह व्यवसाय में बढ़त दिलाने वाला कारक भी है। हिंदुजा समूह की साइक्योरएक्स के साथ साझेदारी हमारे मुख्य व्यवसाय के अनुकूल है और यह वैश्विक स्तर पर हमारे ग्राहकों के लिये पसंदीदा साइबर साझेदार के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी।”

हिंदुजा समूह के सह-अध्यक्ष जीपी हिंदुजा ने कहा कि व्यवसायों के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाना अनिवार्य हो गया है। सभी डिजिटल परिसंपत्तियों की रक्षा के लिए भी साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा, ‘इस रणनीतिक साझेदारी को देखकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि यह हमारे संस्थापक के मुख्य सिद्धांतों में से एक है।” पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, भारत के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार (सतर्कता व सुरक्षा) एवं साइक्योरएक्स के कार्यकारी अध्यक्ष एमके नारायणन ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण गठजोड़ है।

Related posts

चुनावी बॉण्ड खरीदने और भुनाने वाली राजनीतिक पार्टियों के नाम सार्वजनिक

Prem Chand

आतंकी ने कबूला; पाक कर्नल ने भारतीय पोस्ट पर हमले के लिए दिए थे 30 हजार

Vinay

रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप के साथ डील रद्द की

Prem Chand

सुशांत राजपूत सुसाइड: पूर्व बिजनेस मैनेजर मोदी को ईडी का समन

samacharprahari

83 वर्षीय शरद पवार ने भरी हुंकार, कहा- पार्टी और चुनाव चिन्ह जाने का मतलब यह नहीं कि संगठन खत्म हो गया

samacharprahari

महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा पर मोदी सरकार का ‘व्हाइट पेपर’, कांग्रेस ने रखा ‘ब्लैक पेपर’

samacharprahari