ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10भारत

पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार भारतीय सेना : उत्तरी कमान

Share

जम्मू। भारतीय सेना ने जोर देते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख में सर्दी में भी आर-पार की जंग लड़ने के लिये फौज पूरी तरह तैयार है। अगर चीन युद्ध छेड़ता है तो उसे अच्छी तरह प्रशिक्षित, बेहतर ढंग से तैयार, पूरी तरह चौकस और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों का सामना करना होगा।

सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं। वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी नहीं होते।
सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय की ओर से ये बातें चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ग्लोबल टाइम्स’ की उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें कहा गया था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा। उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने कहा, ”यह घमंड का जीता जागता उदाहरण है। भारतीय सेना सर्दी में भी पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार है।”

प्रवक्ता ने कहा, ”भारत एक शांतिप्रिय देश है और पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखना चाहता है। भारत हमेशा संवाद के जरिये मुद्दों के समाधान को तरजीह देता है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद हल करने को लेकर बातचीत जारी है। जहां तक सेना की बात है, तो वह लंबे गतिरोध के लिये तैयार है।”

उन्होंने कहा कि लद्दाख में नवंबर के बाद 40 फुट तक बर्फ जम जाती है। इसके अलावा, तापमान शून्य से नीचे 30 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाना आम बात है। शीतलहर सैनिकों के लिये और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर देती हैं।बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो जाती हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भारत के लिये जो सबसे अच्छी बात है, वो यह है कि भारतीय सैनिकों के पास सर्दी में युद्ध लड़ने का बेमिसाल अनुभव है और वे कम समय में भी जंग के लिये खुद को मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार कर सकते हैं।”

 


Share

Related posts

क्रेन गिरने से 10 मजदूरों की मौत

samacharprahari

हैकर्स ने साफ कर दिए आठ करोड़ डॉलर की क्रिप्टो करेंसी

Amit Kumar

दो गुट और दो मैदान..महाराष्ट्र में ठाकरे और शिंदे का शक्ति प्रदर्शन

samacharprahari

पाक की नापाक हरकत, ड्रोन हमले का प्रयास नाकाम

samacharprahari

एमजी हेक्टर सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च

Prem Chand

कुत्तों के हमले में एक व्यक्ति कुएं में गिरा,तीसरे दिन निकाला गया

Prem Chand