December 11, 2024
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10भारत

पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार भारतीय सेना : उत्तरी कमान

जम्मू। भारतीय सेना ने जोर देते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख में सर्दी में भी आर-पार की जंग लड़ने के लिये फौज पूरी तरह तैयार है। अगर चीन युद्ध छेड़ता है तो उसे अच्छी तरह प्रशिक्षित, बेहतर ढंग से तैयार, पूरी तरह चौकस और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों का सामना करना होगा।

सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं। वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी नहीं होते।
सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय की ओर से ये बातें चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ग्लोबल टाइम्स’ की उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें कहा गया था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा। उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने कहा, ”यह घमंड का जीता जागता उदाहरण है। भारतीय सेना सर्दी में भी पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार है।”

प्रवक्ता ने कहा, ”भारत एक शांतिप्रिय देश है और पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखना चाहता है। भारत हमेशा संवाद के जरिये मुद्दों के समाधान को तरजीह देता है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद हल करने को लेकर बातचीत जारी है। जहां तक सेना की बात है, तो वह लंबे गतिरोध के लिये तैयार है।”

उन्होंने कहा कि लद्दाख में नवंबर के बाद 40 फुट तक बर्फ जम जाती है। इसके अलावा, तापमान शून्य से नीचे 30 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाना आम बात है। शीतलहर सैनिकों के लिये और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर देती हैं।बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो जाती हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भारत के लिये जो सबसे अच्छी बात है, वो यह है कि भारतीय सैनिकों के पास सर्दी में युद्ध लड़ने का बेमिसाल अनुभव है और वे कम समय में भी जंग के लिये खुद को मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार कर सकते हैं।”

 

Related posts

JEE-NEET के छात्रों के लिए रेलवे चलाएगी 46 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें

samacharprahari

तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक

Prem Chand

पूर्व बीडीसी सदस्‍य की हत्‍या, दारोगा गिरफ्तार

samacharprahari

US House of Representatives passes Trump-backed coronavirus relief package

Admin

जंगल में मिली लाश, मृतक की नहीं हुई पहचान

Prem Chand

महिला दिवस पर आधी आबादी के लिए हरसर्किल लॉन्च

Prem Chand