मुंबई। कल्याण शील रोड के करीब रुनवाल माय सिटी हाउसिंग प्रोजेक्ट की श्रमिक कॉलोनी में रविवार को अचानक आग लग गई। प्रोजेक्ट के फेज 2 की इस इमारत के 120 कमरे जलकर खाक हो गए। इस घटना में एक कामगार तपन महालदार की मौत हुई है, जबकि एक कामगार सुरेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।